गायों की मौत पर गॉधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बेठकर दोषियों पर रासुका की कार्यवाही की मॉग की-आंचलिक ख़बरें-अमजद खान

News Desk
2 Min Read

 

गायों की मौत पर गॉधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बेठकर दोषियों पर रासुका की कार्यवाही की मॉग आरिफ मसूद ने की
गो शाला में दी जाने वाली राशि की जॉच कराई जाए तो बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर होगा – आरिफ मसूद
भोपाल। बैरसिया तहसील के बसई गॉव में 800 गायों की मौत को लेकर आज कॉग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ मिंटो हॉल स्थित गॉधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर दोषियों पर रासुका की कार्यवाही करने की मॉग की एवं संभाग आयुक्त भोपाल के नाम एक ज्ञापन सहायक पुलिस कमिश्नर श्री अभिनय विश्वकर्मा को सौंपा। धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ता शिवराज सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे उनके हाथों में नारे लिखी तख़्तियॉ थी।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मध्यप्रदेश की गो शालाओं के बजट की जॉच कराई जाए तो बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर होगा। विगत दिनों बैरसिया की गो शाला में लगभग 800 गायों की हत्या हो जाती है और शिवराज सरकार मौन है गायों की हत्या करने वालों को इस लिए बचाया जा रहा है क्योंकि वह भाजपा नेता हैं लगातार मध्यप्रदेश के गो शाला में इस प्रकार की घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं जो कि अत्यंत दुःख का विषय है। शिवराज सरकार गो शाला संचालक पर शीघ्र रासुका की कार्यवाही करे अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा ।

Share This Article
Leave a Comment