गांव थाना में हुए कबड्डी कप में पाई की टीम रही विजेता

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
गांव थाना में कबड्डी कप का आयोजन
गांव थाना में कबड्डी कप का आयोजन

गांव थाना में हुए कबड्डी कप में टूर्नामेंट में 10 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया

पिहोवा गांव थाना में युवाओं की ओर से गांव में दूसरा विशाल कबड्डी कप करवाया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि राज्य मंत्री संदीप सिंह ने हिस्सा लेकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य तलाशना चाहिए। नशा नकारात्मकता और बर्बादी की ओर धकेलता है। उनके सामने बहुत से ऐसे उदाहरण है जिन्होंने नशे की गर्त में डूबने के बावजूद भी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से इस बुराई से बाहर निकलकर अपना जीवन संवारा और समाज के लिए मिसाल बने।

गांव थाना में कबड्डी कप का आयोजन
गांव थाना में कबड्डी कप का आयोजन

आयोजक मंडल की ओर से जिला पार्षद सचिन नंबरदार, दीपू, सोनू व चरण सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में 10 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमें पाई की टीम ने पहला स्थान हासिल करके 51 हजार और लुधियाना की टीम ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए 31 हजार रुपए का इनाम जीता।

 गांव में नवनिर्मित E-Library का राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव में नवनिर्मित की लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गांवों में ई लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की थी। जिसके तहत थाना गांव को लाइब्रेरी मिली थी।

इन पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गांव के भीतर ही शिक्षा का माहौल मिलेगा और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।

कबड्डी कप के उद्घाटन के साथ नवनिर्मित E-Library का उद्घाटन
कबड्डी कप के उद्घाटन के साथ नवनिर्मित E-Library का उद्घाटन

पूर्व की सरकारों में पैसे और सिफारिश से नौकरी मिलती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने मिशन मेरिट शुरू किया और योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। मिशन मेरिट के कारण प्रदेश में पढ़ाई का ऐसा वातावरण बना है।

जिससे अब युवा शिक्षा को पहले से अधिक महत्व दे रहे हैं। सरकार के पास गांवों में लाइब्रेरी बनाने की इतनी अधिक मांग आ रही है, इसलिए सरकार ने बड़े गांवों लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया था।

 

अश्विनी वालिया

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े- गौवंश की सेवा में जुटे लोगों का जीवन है वंदनीय:राजेश वैध

Share This Article
Leave a comment