पंचायत का रिकार्ड चोरी मामले में गिरफ्तारी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
पंचायत का रिकार्ड चोरी मामले में किया गिरफ्तार
पंचायत का रिकार्ड चोरी मामले में किया गिरफ्तार

पंचायत के रिकार्ड को चोरी करने के आरोप में थाना लाडवा की पुलिस टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया

जिला पुलिस ने पंचायत का रिकार्ड चोरी मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने पंचायत के रिकार्ड को चोरी करने के आरोप में कुलवन्त सिंह पुत्र जगीर सिंह व संजय कुमार उर्फ टोनी पुत्र सत्य भूषण वासीयान सलेमपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 12 अक्तूबर 2023 को थाना लाडवा में कार्यालय बीडीपीओ लाडवा से व सुशील कुमार सरपंच गांव सलेमपुर थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिनांक 11 अक्तूबर 2023 को गांव के शिव मन्दिर में ग्राम सभा की मीटिंग बुलाई गई थी । जिसमें मौजूदा बीडीपीओ मैडम, ग्राम सचिव व एससीपीओ व अन्य सरकारी कर्मचारी व मौजूदा सरंपच, पंच गांव सलेमपुर के साथ गांव लगभग सभी व्यक्ति भी शामिल थे।

पंचायत का रिकार्ड चोरी मामले में आरोपी को अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया

पंचायत का रिकार्ड चोरी मामले में किया गिरफ्तार
पंचायत का रिकार्ड चोरी मामले में किया गिरफ्तार

मीटिंग के दौरान गांव के सभी कार्यों के बारे में चर्चा हो रही थी । उसी दौरान गांव के साहिल पुत्र संजय कुमार व कुलवन्त सिंह पुत्र जगीर सिंह दोनों ने ग्राम सभा की मीटिंग के कार्य लिखे हुए रिकार्ड की फोटो लेने के माध्यम से कार्यावाही का रजिस्टर उठाकर ले गये । जब उन्हें रोकने लगे तो उन्होंने गाली गलोच किया व जान से मारने की धमकी दी। प्राप्त शिकायतों पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही गिरीवर को सौंपी गई ।

दिनांक 29 अक्तूबर 2023 के प्रभारी थाना लाडवा उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही गिरीवर की टीम ने पंचायत का रिकार्ड चोरी करने के आरोपी कुलवन्त सिंह पुत्र जगीर सिंह व संजय कुमार उर्फ टोनी पुत्र सत्य भूषण वासीयान सलेमपुर को गिरफ्तार को मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

 

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े:अहिंसा के स्वर’प्रो.पुष्पिता अवस्थी की पुस्तक का कई शहरो में हुआ लोकार्पण

 

अश्विनी वालिया

Share This Article
Leave a Comment