गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य: ममता चौहान

Aanchalik khabre
2 Min Read
समाज सेवी ममता चौहान
समाज सेवी ममता चौहान

समाजसेवी व National  Human Rights Justice Commission की State Vice President ममता चौहान कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य कर रही है

निसिंग:- समाजसेवी व नेशनल ह्यूमन राइट्स जस्टिस कमीशन की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ममता चौहान कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य कर रही है। ममता चौहान ने झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले गरीब,बेसहारा तबके के दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के लिए अपना खजाना खोल दिया है।

समाज सेवी ममता चौहान
समाज सेवी ममता चौहान

उन्होंने कहा कि खुदी को कर ईतना बुलन्द की खुद खुदा पूछे बता बन्दे तेरी रजा क्या है।आज हम सब के सामने गरीबी एक बहुत बड़ा संकट खङा हैं। इस संकट की घड़ी मे बचपन सुना ये शेर हमे ऐसास दिलाता है की इंसानियत की बढ़कर खोई मजहब नहीै है आज हम एक होकर अपना अपना फर्ज निभायेंगे अपनी अपनी हैसियत के अनुसार जरूरतमंद लोगों मदद करें।

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को उन्हें खाने पीने की वस्तुएं भेंट की। समाजसेवी ममता चौहान का कहना है कि बच्चे खाने पीने के बहुत शौकीन होते हैं और अगर उन्हें उनके पसंद की चीज मिल जाए तो गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

निसिंग/ (जोगिंद्र सिंह)

 

Visit Our Social Media Pages

 

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़- पुलिस लाईन में पुलिस जवानों का Training Session

Share This Article
Leave a Comment