मादक पदार्थ रखने के जुर्म में एक व्यापारी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाहबाद शहर पुलिस चौंकी टीम ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में लवकेश पुत्र रमेश कुमार वासी सत्या नगर मोहल्ला शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके 4.5 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानिए क्या है मादक पदार्थ व्यापार का पूरा मामला
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 26 अक्तूबर 2023 को थाना शाहबाद के अन्तर्गत पुलिस चौंकी शहर शाहबाद के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, सतपाल सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेल सिंह, सतबीर सिंह व होम गार्ड कर्म सिंह की टीम अपराध की तलाश में बराङा चौंक शाहबाद पर मौजूद थी।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि लवकेश पुत्र रमेश कुमार वासी सत्यानगर मोहल्ला शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करता है। इस समय भी लवकेश कुमार हैरोईन/चिट्टा लेकर मुरली सैलर बराङा रोड के नजदीक डेहा बस्ती शाहबाद पर खडा है। जिसको रेङ करके काबू किया जाए तो उसके पास से काफी मात्रा में हैरोईन/चिट्टा बरामद हो सकता है। मौके पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री रणधीर सिंह को बुलाया गया ।
पुलिस टीम मुरली सैलर बराङा रोड नजदीक डेहा कालोनी शाहबाद पहुंची तो जहां पर मुरली सैलर के सामने एक नौजवान लडका खडा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज-तेज कदमों से भागने लगा । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके नामपता पूछने पर उसने अपना नाम लवकेश पुत्र रमेश कुमार वासी सत्यानगर मोहल्ला शाहबाद थाना शाहबाद कुरूक्षेत्र बताया ।
राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस टीम के द्वारा लवकेश की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4.5 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सन्दीप कुमार ने आरोपी लवकेश पुत्र रमेश कुमार वासी सत्यानगर मोहल्ला शाहबाद कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।
आरोपी को पकड़ने वाली Operation Team
सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, सतपाल सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेल सिंह, सतबीर सिंह व होम गार्ड कर्म सिंह
Visit our Social Media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:भारत ही वो विश्व गुरु और दुनिया का मार्गदर्शक है
अश्विनी वालिया