आम आदमी पार्टी हरियाणा पानीपत ग्रामीण में एक मासिक मीटिंग का आयोजन किया
संतोष शर्मा ने बताया की आम आदमी पार्टी पानीपत ग्रामीण की एक मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पंजाब सरकार चैयरमैन सुरेश गोयल रहेगे। गत दिनों में परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत हर गांव में एक अध्यक्ष एक सचिव बनाया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार चेयर मैन सुरेश गोयल ने सभी अध्यक्ष एवं सचिव को नियुक्ति पत्र बांटे।

प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक ने चेयरमैन सुरेश गोयल का स्वागत एवं अभिनंदन किया। संतोष शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लोग भाजपा की नीतियों से प्रताडि़त है और किसान, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर से लेकर हर वर्ग में भाजपा के प्रति रोष पनपता जा रहा है, क्योंकि सत्ता के नशे में चूर भाजपाई जनहितों को भूला बैठे हैं।
इस मौके पर बहुत से साथियों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। राजवीर बैबल,कृष्ण शर्मा बडोली जय नारायण शर्मा, महेंद्र शर्मा, होशियार सिंह, संदीप, विजेंद्र जैन,अभिषेक मलिक ओबरखेड़ी, अध्यक्ष सुरेश गोयल , विक्रम सिंह, संतोष शर्मा,, पूजा अरोड़ा, पूजा राणा सहित अन्य मौजूद रहे।
निसिंग/ (जोगिंद्र सिंह)
See Our Social Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े-राष्ट्रीय पंजाबी महासभा ने हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया को मांग पत्र सौंपा