होम वोटिंग के जरिए 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और 40 फीसदी से अधिक अक्षमता वाले दिव्यांग व्यक्तियों के लिए यह सुविधा पहली बार शुरु की गई
झुंझुनू: जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने निरीक्षण किया। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में होम वोटिंग मंगलवार से शुरु हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और 40 फीसदी से अधिक अक्षमता वाले दिव्यांग व्यक्तियों के लिए यह सुविधा पहली बार शुरु की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने इस संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बताया कि जिलेभर में कुल 2208 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है।
जिले में होम वोटिंग 14 से 19 नवंबर के बीच करवाई जाएगी। इसके लिए अलग से 50 मतदान दल गठित किए गए हैं, जो रोजाना वि.स. क्षेत्र निर्वाचन हैड क्वार्टर से होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाता के घर जाकर एकांत में उनसे मतदान करवाएंगे।
इस दौरान मतपत्र बैलेट बॉक्स कंपार्टमेंट से ढककर मतदाता के समक्ष रखी जा रहे हैं, मतदान के वक्त मतदाता के पास कोई भी मतदानकर्मी या अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं रहता। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाती है।
होम वोटिंग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल मंगलवार को होम वोटिंग मतदान दल के साथ 3 नंबर रोड़ स्थित 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता बनवारी लाल के घर पहुंचे और उन्हें होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उनसे घर पर ही मतदान दल के जरिए मतदान करवाया। बीमार चल रहे बनवारी लाल ने बताया कि होम वोटिंग के चलते वे वोट देकर खुश हैं, यह सुविधा नहीं मिलती तो वे वोट नहीं दे पाते।
870 बूथों की करवाई जाएगी वेबकास्टिंग
वहीं लकवाग्रस्त 67 वर्षीय याकूब अली पिछले 25 वर्ष से मतदान नहीं कर पा रहे हैं। उनके पुत्र मो. सुफ्याल ने बताया कि लकवाग्रस्त होने के चलते वे मतदान केंद्र तक जा पाने में असमर्थ थे, इसकी वजह से मतदान नहीं कर पाते थे, लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा मिलने से वे भी अपने मताधिकार का उपयोग कर पाए हैं।
इस दौरान याकूब अली ने भी भावुक होते हुए खुशी जाहिर की और जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल के जरिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। इस दौरान झुंझुनूं वि.स. क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कविता गोदारा भी मौजूद रहीं।
870 बूथों की करवाई जाएगी वेबकास्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि जिले में आधे मतदान केंद्रो यानी 870 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग यानी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, जिनमें 461 संवेदनशील बूथ भी शामिल हैं।
चंद्रकांत बंका, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सतरंगी सप्ताह का आयोजन