बरेली के भुता में मिले मुगल शासन के सिक्के-आंचलिक खान-मोअज्जम हुसैन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 95

बरेली थाना भुता के फैजनगर खेत में खुदाई के दौरान चांदी के मुगलकालीन  सिक्को से भरा कलसा मिला बतया जा रहा है खेत मे खुदाई करने गए किसान ने जब टैक्टर से खुदाई की तो एक गड्ढे में टैक्टर का पहिया फंस गया ।
जब किसान ने देखा तो टैक्टर का पहिये के नीचे एक मिट्टी  का कलसा टूटा पड़ा है। जिस में मुग़ल शासन के सिक्के बिखरे पड़े थे जिन पर  उर्दू में कुछ लिखा था जब कलसा बाकी मजदूरों ने देखा तो वहां लूट मच गई किसान सिक्के लेकर भागने लगे वहीं एक किसान एक सिक्के को लेकर थाना भुता पहुँचा और पूरी वारदात  पुलिस को बताई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक सिक्के लोगो से लेने की कोशिश की मगर पुलिस को करीब 4 सिक्के ही हाथ लगे जिन्हें पुलिस ने जपत कर लिया है।

Share This Article
Leave a Comment