बरेली थाना भुता के फैजनगर खेत में खुदाई के दौरान चांदी के मुगलकालीन सिक्को से भरा कलसा मिला बतया जा रहा है खेत मे खुदाई करने गए किसान ने जब टैक्टर से खुदाई की तो एक गड्ढे में टैक्टर का पहिया फंस गया ।
जब किसान ने देखा तो टैक्टर का पहिये के नीचे एक मिट्टी का कलसा टूटा पड़ा है। जिस में मुग़ल शासन के सिक्के बिखरे पड़े थे जिन पर उर्दू में कुछ लिखा था जब कलसा बाकी मजदूरों ने देखा तो वहां लूट मच गई किसान सिक्के लेकर भागने लगे वहीं एक किसान एक सिक्के को लेकर थाना भुता पहुँचा और पूरी वारदात पुलिस को बताई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक सिक्के लोगो से लेने की कोशिश की मगर पुलिस को करीब 4 सिक्के ही हाथ लगे जिन्हें पुलिस ने जपत कर लिया है।
बरेली के भुता में मिले मुगल शासन के सिक्के-आंचलिक खान-मोअज्जम हुसैन

Leave a Comment Leave a Comment