ब्रह्मसरोवर Kurukshetra के पावन तट पर Police Band Show का किया गया आयोजन,

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
पुलिस बैंड शो का आयोजन
पुलिस बैंड शो का आयोजन

Police Band Show से देशभक्ति की धुनों से सराभौर हुई Kurukshetra धर्मनगरी

जिला पुलिस Kurukshetra द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के तहत 27 अक्तूबर 2023 को बैंड शो का आयोजन किया गया। DAV पुलिस पब्लिक स्कूल की बैंड टीम ने पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक पर देशभक्ति की धुने बजाकर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। उसके बाद ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र के पावन तट पर पुलिस बैंड शो का आयोजन किया गया।

पुलिस बैंड टीम द्वारा बजाई गई देशभक्ति की धुनों से धर्मनगरी सराभौर हो गई। बच्चो द्वारा बैंड पर बजाई गई देशभक्ति के गीतों की धुनों पर आमजन भी मंत्रमुग्ध हुए और बैंड टीम की प्रशंसा करते नजर आये। पुलिस बैंड की देशभक्ति ने धुनों से आमजन के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाया गया।

पुलिस बैंड शो का आयोजन

Kurukshetra के बहादुर नौजवान पुलिस सेवा से जुड़ने के लिए उत्साहित हों

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र प्रदीप कुमार ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि एक आम नागरिक पुलिस जवानों को नजदीक से जान सके।

पुलिस बैंड शो का आयोजन

आम नागरिक पुलिस की कार्य-प्रणाली को समझ सके और बहादुर नौजवान इस सेवा से जुड़ने के लिए उत्साहित हों। हमारे लिए बहुत जरूरी है कि हम उन रास्तों को हमेशा याद रखें जिन पर चलकर हमें ये मालूम हुआ है कि एक राष्ट्र के रूप में हम कौन हैं और क्या हैं।

Visit Our social media

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े:राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 20 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

 

अश्विनी वालिया

Share This Article
Leave a Comment