मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर थीम आधारित सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
झुंझुनूं: आगामी विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 से 22 नवम्बर तक जिले में थीम आधारित (सतरंगी सप्ताह) लोकतंत्र सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग कलर थीम के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर को सायं 5 बजे स्काउट गाईड मैदान में लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। वहीं 17 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जे.पी. जानू विद्यालय से नगर परिषद कार्यालय तक म्यूजिकल बैण्ड वादन करने के बाद मतदाता शपथ दिलवाई जाएगी। इसी प्रकार 18 को प्रातः 10 बजे समावेशी वॉकथॉन का आयोजन कलेक्टे्रट से रेलवे स्टेशन तक जाकर वापसी पुनः कलेक्टे्रट तक होगा।
उन्होंने बताया कि 19 को प्रातः 10 बजे कलेक्टे्रट से सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कार्यालय तक दिव्यांग मतदाताओं द्वारा ट्राई साईकिल एवं स्कूटी रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं 20 को सायं 5 बजे कलेक्टे्रट से जिला स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता रैली एवं फ्लैश मॉब किया जाएगा, तो 21 को प्रातः 10 बजे कलेक्टे्रट से महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय तक महिला रंगोली एवं महिला मार्च का आयोजन किया जाएगा तथा 22 नवम्बर को सायं 5 बजे शहीद स्मारक के सामने मतदान वृक्ष एवं दीपदान के कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मतदान केन्द्रों की व्यवस्था के संबंध में दिए निर्देश विधानसभा आम चुनाव 2023 मे जिले के मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर स्थित जिन शौचालयों में विद्युत व्यवस्था नहीं पाई गई, उनमें सीईओ जवाहर चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल शौचालयों में विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की अवस्था में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चार्जेबल बल्ब, ईमरजेन्सी लाईट, पेट्रोमेक्स की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जावें।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर्स को दिया चुनावी प्रशिक्षण
पर्यवेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन झुंझुनूं, विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर गुरूवार को सूचना केन्द्र सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर्स को प्रशिक्षण दिया गया। दो पारियोें में आयोजित हुए प्रशिक्षण में कार्मिकों को उनके कार्य, पॉल प्रोसेस, प्रोसेस ऑफ ईवीएम, वीवीपेट, सेल्फ एसाइमेंट के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण में चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सुनील कुमार सिंह (आई.ए.एस.) एवं रितेन्द्र नारायण बसुराय चौधरी (आई.ए.एस.), जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, सीईओ जवाहर चौधरी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी प्रकाश चन्देलिया उपस्थित रहे।
पर्यवेक्षकों ने माइक्रो ऑब्जर्वर्स से कहा कि वे पूर्ण सावधानी से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाएं। प्रशिक्षण में मास्टर टे्रनर अम्मीलाल मूंड, राजेन्द्र कपूरिया, सत्यनारायण शर्मा, राकेश ढाका भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने शर्ट के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
झुंझुनूं,। स्वीप अभियान के तहत गुरूवार को जिले में एक ओर नवाचार किया गया। गुरूवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारी मतदान के प्रति लोगों को अनूठे तरीके से जागरूक करते नजर आए। गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने जो शर्ट पहन रखी थी, उस पर मतदाता जागरूकता के संबंध में स्लोगन लगा था, जिस पर लिखा था।
झुंझुनू ने ठाना है, 100 प्रतिशत मतदान करना है। ‘‘ नाम वापसी के अंतिम दिन 4 प्रत्याशियों ने लिया अपना नामांकन वापस झुंझुनूं, विधानसभा आम चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। गुरूवार को 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके साथ ही कुल 5 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है।
बुधवार को सूरजगढ़ से महिला प्रत्याशी संतोष ने भी अपना नाम वापस लिया था। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग जोया, मंडावा से निर्दलीय पर््रत्याशी दिनेश, नवलगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी राजपाल शर्मा एवं उदयपुरवाटी से निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चन्द सैनी ने अपना नामांकन वापस लिया। वहीं सूरजगढ़, झुंझुनू एवं खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है।
झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका)
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkharbe
इसे भी पढ़ें – कचरा दो पौधा लो अभियान सामाजिक कार्यकर्ता उमा व्यास के नेतृत्व में चल रहा