महाराजा अग्रसेन ने आदर्श जीवन व कर्म से मानव समाज को सेवा का पथ दिखाया
अग्रवाल सभा सेक्टर 5 द्वारा पिपली रोड स्थित एक निजी पैलेस में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह में महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी शाश्वतानंद गिरी जी महाराज विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कस्टम एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलिट ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ बैंच के सदस्य एसएस गर्ग, एडीजीपी सीआईडी हरियाणा आईपीएस आलोक मित्तल, हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल व सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल राजेश सेठी मुुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे।
अग्रसेन सभा के प्रधान व वरिष्ठ अधिवक्ता सचिन गुप्ता ने बताया कि समारोह का शुभारंभ हवन के साथ शुरू किया गया। समारोह में कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले डॉक्टर, सामाजिक संस्थाओं व पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
कस्टम एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलिट ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ बैंच के सदस्य एसएस गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने आदर्शों जीवन कर्म से मानव समाज को सेवा का पथ दिखाया।
महाराजा अग्रसेन जी द्वारा बताये गए समाजवाद के रास्ते पर चलने के लिए अपने आप को उस स्तर पर ले जाना जरुरी
महाराजा अग्रसेन समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आत्म शक्ति जागृत कर आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया। हम अग्रसेन जी के वंशज है जिसके नाते हमारा सबसे अधिक कर्त्तव्य बनता है कि हम समाज के काम आएं व सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लें।
एडीजीपी सीआईडी हरियाणा आईपीएस आलोक मित्तल ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी द्वारा बताये गए समाजवाद के रास्ते पर चलने के लिए अपने आप को उस स्तर पर ले जाना जरुरी है जहाँ आप सामजिक कार्यों में कुछ योगदान दे सकें और वो स्तर केवल ईमानदारी से की गई कड़ी मेहनत व दृढ संकल्प से प्राप्त किया जा सकता है।
हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से महाराज अग्रसेन की जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया। सचिव अनिल गर्ग ने बताया कि समारोह में रंगोली, म्यूजिकल चेयर, तंबोला, कविता डांस, संगीत व अन्य गतिविधियां आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के संचालन में अग्रवाल सभा की कार्यकारिणी व सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। मंच संचालन मोहित गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के उप प्रधान रोहित गुप्ता, कैशियर सुरेंद्र गर्ग, सहसचिव विपिन गुप्ता, राजीव गोयल, कर्ण बंसल, सुनील मित्तल, अशोक मित्तल, राजपाल गर्ग, एसके गोयल, रमेश गर्ग, जय नारायण गुप्ता, जयभगवान सिंगला, उप प्रधान प्रदीप सिंगला, राजेश सिंगला, पवन गोयल, अशोक सिंगला, एडवोकेट्स जवाहर लाल गोयल, सुदेश गोयल, प्रवेश गुप्ता, गौरव सिंगला व प्रवीण कंसल आदि मौजूद रहे।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत किया थानों का औचक निरीक्षण