राज्यमंत्री कमलेश ढांडा आज और विधायक हरविंद्र कल्याण 3 नवम्बर को जनसंवाद कार्यक्रम में 5-5 गांवों में शिरकत करेंगे
कुरुक्षेत्र:- SDM सुरेंद्र पाल ने कहा कि थानेसर उपमंडल में 3 नवंबर को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा और 31 अक्टूबर को घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण 5-5 गांवों में प्रशासन द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

उन्होंने जारी आदेशों में कहा है कि 31 अक्टूबर को घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण सुबह 10 बजे गांव बिशनगढ़, 11.30 बजे गांव मलिकपुर, दोपहर 1 बजे गांव घमूरखेड़ी, 2.30 बजे गांव बगथला और सायं 4 बजे गांव इसाकपुर में जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि 3 नवंबर को हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सुबह 10 बजे समसपुर, सुबह 11.30 बजे मुंडा खेड़ा, दोपहर 1 बजे घराड़सी, 2.30 बजे हथीरा और सायं 4 बजे गांव किरमच में जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। सभी अधिकारी जनसंवाद कार्यक्रमों में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे
Visit our Social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़ें:MSME मंत्रालय का विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 अपने 100% लक्ष्य तक पहुंचा
अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र