सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में शहीदों की याद में किया गया

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा 21 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक जिला में पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस फ्लैग डे मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी जा रही है।
दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को देर सांय पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीदों की याद में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। जिसमें पुलिस कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें सुष्टि, दीपेश, गौरी, प्रिया, योगिता, वस्वनी, निक्की, सुसी व अम्बिता ने हरियाणवी गीतों पर अपनी नृत्य की प्रस्तुती दी, अवलीन, मानवी, इशिका ने पंजाबी गानों पर तथा लगन ने राजस्थानी गाने पर डांस की प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

इसके अतिरिक्त परी तथा दीपेश और आशीष ने देशभक्ति के गाने पर अपनी प्रस्तुती से माहौल को देशभक्तिमय बना दिया सुनाया। हर्षित ने रैप सुनाकर सबको अश्चर्य चकित कर दिया। इसके साथ-साथ पीएसआई सतनाम सिंह ने पंजाबी गीत सुनाया तथा अपने पीएसआई साथियों के साथ जमकर नाचे। छोटे-छोटे बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र श्री प्रदीप कुमार, कल्याण शाखा प्रभारी निरीक्षक मेवा देवी, लाईन प्रबन्धक उप निरीक्षक कर्ण पाल, उप निरीक्षक महाबीर सिंह, जसवंत सिंह, सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी व पुलिस लाईन से काफी संख्या में पुलिसकर्मी व उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने किया। पुलिस प्रवक्ता ने मंच संचालन के साथ-साथ देशभक्ति के भावों से भरी कविताएं सुनाई व हास्य प्रस्तुति से भी सबको हंसने पर मजबुर कर दिया।
अश्विनी वालिया
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- नशीला पदार्थ रखने का एक आरोपी गिरफ्तार, 22 ग्राम अफीम बरामद