Cadets Education Hub Institute: जिला मुख्यालय स्थित Cadets Education Hub Institute Jhunjhunu ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम में इस बार राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया है। संस्था के 22 होनहार विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को Qualified कर संस्थान का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया है इसके लिए Qualified सभी बच्चों का ई-काउंसलिंग के माध्यम से मेरिट के आधार पर सैनिक स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।
Cadets Education Hub Institute के 9 छात्रों का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में चयन हुआ था
इससे पूर्व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की ओर से घोषित प्रवेश परीक्षा परिणाम में 23 में से 9 छात्रों का चयन हुआ था सैनिक स्कूल व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए Cadets Education Hub Institute Jhunjhunu में सीमित सीटों पर अच्छी तैयारी करवाई जाती है व इंस्टिट्यूट ने लगातार 4 वर्षों से श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम के कारण राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराया है।
इस अवसर पर संस्था निदेशक सुनील फगेडिय़ा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व उन्होंने बताया कि यह सब सफल छात्रों की कड़ी मेहनत व कुशल व सक्षम अनुभवी शिक्षक टीम के प्रयास से संभव हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान में आने वाले बच्चे केवल छात्र नहीं होते हैं बल्कि हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र का भविष्य होते हैं इनका निर्माण मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता हैं। इस अवसर पर कुलदीप कुमार, विपेंद्र कुमार, सुशील कुमार, अभी देओल, नवीन कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी सफल छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
झुंझुनू (संजय सोनी)
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:Jhunjhunu Lok Sabha क्षेत्र के ग्राम सडक़ का सांसद नरेन्द्र कुमार ने किया शिलान्यास