Electricity संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बैठक 25 अक्टूबर को होगी, इस बैठक में बिजली संबंधित वे समस्याएं सुनी जाएंगी
उपभोक्ताओं की Electricity संबंधित शिकायतों का निवारण के लिए अधीक्षण अभियंता यूएचबीवीएन सर्किल कुरुक्षेत्र की अध्यक्षता में विद्युत सदन सेक्टर-8 में 25 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक बैठक का आयोजन होगा। इस बैठक में बिजली संबंधित वे समस्याएं सुनी जाएंगी, जिसका स्थानीय अधिकारियों से मिलने उपरांत भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।
ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी समस्याएं इस फोरम के समक्ष रख सकते है व जिन उपभोक्ताओं के 2 वर्ष से पहले के व बिजली चोरी से संबंधित केस कोर्ट में लंबित है, उन शिकायतों की सुनवाई दरबार में नहीं होगी। सभी Electricity उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि फोरम के समक्ष निर्धारित समय तक सेक्टर-8 यूएचबीवीएन कुरुक्षेत्र के सभागार में पहुंचकर अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करवाएं।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 31 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन
अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र