अशोक शर्मा
उत्पाद विभाग निरीक्षक चेक पोस्ट प्रणेश कुमार वन बाराचट्टी थाना के संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया।
साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया झारखंड की ओर से हरियाणा नंबर आइसर कंपनी के ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR.69A, 8845 वाहन से तलाशी ली गई तो मुरली ब्रांड चौकर के बोरा से छिपाकर बिहार राज्य में प्रवेश की जा रही थी। उसी क्रम में वाहन जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग डोभी चेकपोस्ट के निरीक्षक प्रणेश कुमार , बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित के संयुक्त करवाई में वाहन को जप्त कर भारी मात्रा में विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया गया। निरीक्षक उत्पाद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शराब तस्कर शराब का खेप लाने वाले के मंसूबों पर लगातार हमारे विभाग पानी फेरने का काम कर रही है।