Star Ceremony पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
झुंझुनू। एस एस मोदी विद्या विहार में बच्चों को अकादमिक की ओर प्रोत्साहित करने के लिये प्रात: कालीन सभा के पश्चात दूसरा Star Ceremony पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय में अकादमिक सत्र 2023-24 में मिड टर्म तक सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को स्टार व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कक्षा तीन से आठवीं के विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सिल्वर स्टार एवं 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को Academic निदेशक रॉय सी पॉल व प्राचार्य विजय मसीह के कर कमलों द्वारा Gold Star व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा नवमीं और ग्यारहवीं के लिए विद्यालय ने बच्चों के प्रति उदारता दिखाते हुए 90 प्रतिशत से घटाकर 85 प्रतिशत से अधिक अंक वालों को भी Gold Star व 80 से 85 प्रतिशत वालों को Silver Star और पुरस्कार दिया गया।
https://www.youtube.com/@Aanchalikkhabre?sub_confirmation=1
बच्चे मेडल प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। अकादमिक निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस Star Ceremony में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सिल्वर व गोल्ड स्टार हासिल किये हैं। इतनी अधिक मात्रा में स्टार पाना बच्चों की प्रतिभा को दर्शाता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि यह स्टार आपकी प्रतिभा व कठिन मेहनत का फल है। इसे आप प्रोत्साहन के रूप में लें और जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा लें। सिल्वर वाले गोल्ड में आने के लिए मेहनत करें और जिन्हें Silver भी नहीं मिला वे मेहनत करें ताकि अगला नाम उन्हीं का हो।
Star Ceremony का उद्देश्य बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित करना है
Star Ceremony का उद्देश्य बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित करना है। शिक्षा का उद्देश्य केवल विद्यार्थी को साक्षर एवं आत्मनिर्भर बनाना ही नहीं बल्कि सामाजिक विकास में उसे हिस्सेदार बनाना भी है। इस अवसर पर विशेष वंदना सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारत माता की वंदना की गई। सभी छात्र-छात्राओं में बहुत ही उत्साह देखने को मिला।
अंत में प्राचार्य विजय मसीह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच का संचालन सक्षम व हिरल ने बखुबी निभाया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने पुरस्कृत बच्चों को शुभकामना दी। मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, ऋषि कुमार बरासिया, गिलूराम मोदी व विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Visit our social media
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Twitter: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:समुदाय आधारित कार्यक्रमों से HIV संक्रमण को रोका जा सकता है