हाथरस में आज गुरु गोविंद सिंह जी के 353 वे प्रकाशोत्सव पर हाथरस में 21 वा नगर संकीर्तन निकाला जा रहा है,नगर संकीर्तन यात्रा की शुरुआत गुरुद्वारा श्री नानक दरबार गांधी पार्क से हुई जिसकी जिलाधिकारी हाथरस ने झंडी दिखाकर शुरुआत करवाई, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित शहर और आसपास के महिला पुरुषों द्वारा सतनाम वाहेगुरु का संकीर्तन करते हुए भाग लिया गया, इसमें विभिन्न झांकियां और बैंड भी शामिल रहे।
गुरु गोविंद सिंह जी के 353 वे प्रकाशोत्सव पर संकीर्तन निकाला-आंचलिक ख़बरें-मुस्तकीम अली
