पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपह्रत बाबा छोटे ब्रह्मचारी को सकुशल बरामद कर 5 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना धौरहरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28/29-01-20 की रात्रि शेखनपुरवा मोड़ से पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपहृत बाबा छोटे ब्रह्मचारी को सकुशल बरामद कर घटना कारित करने के 05 शातिर अभियुक्तो जगप्रताप यादव पुत्र रामऔतार नि0 रामलाल पुरवा मजरा वाली थाना धौरहरा जनपद खीरी,मुबारक पुत्र वसीर अहमद नि0 बेलवा खरवहिया थाना धौरहरा जनपद खीरी,नफीस पुत्र मुस्ताक नि0 गंगा बेहड थाना फूलबेहड जनपद खीरी,नौसाद पुत्र शराफत नि0 छाऊपुरवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी व इमरान पुत्र इस्तयाक नि0 गंगा बेहड थाना फूलबेहड जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल 2,11,000/- रुपये नकद, 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 05 अदद जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, भरे हुए चेक, 2 ए0टी0एम0 कार्ड, 07 अदद मोबाइल, एक अदद स्विफ्ट डिजायर UP 32 JR 5698 कार बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रु० के पुरस्कार की घोषणा की गई।
अपहृत बाबा द्वारा अभियुक्त जगप्रताप यादव से जमीन खरीदी गई थी। जिसका पैसा बकाया था। जो वह नहीं दे रहा था। जिस कारण दिनांक 24-01-2020 को अभियुक्त जगप्रताप द्वारा अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर बाबा छोटे ब्रहम्चारी का अपहरण कर लिया था तथा एटीएम व चेक से पैसे निकाले थे। जिसके संबंध में थाना धौरहरा पर धारा 147/148/ 149/ 364/506 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।