हमले में परिवार के 3 People की हालत नाज़ुक
मलिहाबाद लखनऊ रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर गहदों निवासी परशुराम गुरुवार रात करीब 8:30 बजे घर के सामने ही खेत में गेहूं की फसल की जानवरों से रखवाली कर रहे थे,तभी गांव के ही शिवपाल, शत्रुघ्न, रामस्वरूप, अंकित, नेकपाल व 5 अन्य अज्ञात People के साथ किसान परशुराम पर पुरज़ोर हमला कर दिया,परशुराम के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें बचाने आये उनके इकलौते पुत्र जितेन्द्र, बड़े भाई, भतीजा अरुण, भाभी सुखदेई व बहू प्रियंका पर बांका, कुल्हाड़ी व लोहे के राड से जानलेवा हमला कर दिया।
जिससे उक्त सभी People गंभीर रूप से घायल हो गये। जितेन्द्र की मरणासन्न हालत देख विपक्षी भाग निकले,परशुराम और अन्य की हालत देखकर लग रहा था कि हमलावर जान लेने की नीयत से परशुराम व उसके परिवार पर हमला करने आये थे,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी माल ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया,जहाँ गम्भीर हालत देख जितेन्द्र, सुरेन्द्र व अरुण को चिकित्सकों ने लखनऊ स्थित मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेन्टर रेफ़र कर दिया।
जहाँ उनकी हालत नाजुक बनीं रही। परशुराम ने बताया की शुक्रवार को अपराह्न करीब 4 बजे हालत को देखते हुए ट्रॉमा सेन्टर के चिकित्सकों ने जितेन्द्र, सुरेन्द्र व अरुण को बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ रेफ़र कर दिया है।
पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर हमलावर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी
जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर हमलावर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,पुलिस यह भी जॉंच कर रही है कि हमलावरों के द्वारा हमला करने का कारण क्या था।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:Bhajan Lal Sharma के सीएम की शपथ लेने पर मनाई खुशी