बाइकसवार अपराधियो ने की हवाई फायरिंग-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार
बाइकसवार अपराधियो ने किया हवाई फायरिंग। भगवान बाजार थाना के नई बाजार मोहल्ला की घटना। दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम। मौके से गोली का खोका बरामद। मोहल्लेवासियों की माने तो बीते शाम छेड़खानी की घटना का विरोध करने पर शोहदों ने देख लेने की धमकी दी थी जिसके बाद आज सुबह दस बजे के करीब दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी नई बाजार छोटी मस्ज़िद के पास पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ तीन फायर किया और अपशब्द बोलते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह और भगवान बाजार थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।