Dewangan Airport: PM मोदी & CM योगी ने आजमगढ़ से चित्रकूट देवांगन एयरपोर्ट का वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
Dewangan Airport: PM मोदी & CM योगी ने आजमगढ़ से चित्रकूट देवांगन एयरपोर्ट का वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन किया
Dewangan Airport चित्रकूट। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चित्रकूट Dewangan Airport का आजमगढ़ से वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन किये, इसी क्रम में जनपद के  सांसद चित्रकूट /बांदा  आरके सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत  अशोक जाटव, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा  बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा  अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी  अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक  अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, जिलाध्यक्ष भाजपा श लवकुश चतुर्वेदी, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक   पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष  नरेंद्र गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे  उमेश चंद्र निगम, पूर्व सांसद  रमेश चंद्र द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, रामनगर व गंगाधर मिश्र, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना उपाध्याय, रामसागर चतुर्वेदी, आनंद त्रिपाठी, शक्ति सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कामतानाथ प्रमुख द्वारा के महंत मदन गोपाल दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास सहित अन्य मठ मंदिरों के संत महंत ने बटन दबाकर Dewangan Airport तथा 6 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का उद्घाटन किया एवं वर्चुअल लोकार्पण का सीधा प्रसारण भी देखा।
IMG 20240310 WA0126

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों की सडको की स्थित सुधर रही है

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेश की कुल 744 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भी लोकार्पण किया गया इसी क्रम में जनपद चित्रकूट के छह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं का भी लोकार्पण किया गया। माननीय सांसद चित्रकूट /बांदा आरके सिंह पटेल ने कहा कि चित्रकूट पावन धरा पर यह कार्य हो रहा है यह खुशी का क्षण है बहुत लंबे समय से इंतजार हो रहा है था मैं माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी की डबल इंजन की सरकार को बधाई देता हूं।
में 1
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक  प्रयासों से चित्रकूट में जहाज चलने जा रही है उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी जब से सत्ता में आए हैं चित्रकूट के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा करने का कार्य किया गया है जो गौरवमई क्षण रहा है।
अयोध्या मंदिर बनाने में जो शहीद हुए उनके सपने साकार हो रहे हैं उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जो ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि आज कई सौ करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा कहा कि बुंदेलखंड पिछड़ा क्षेत्र रहा है माननीय प्रधानमंत्री जी की सरकार ने नंबर वन पर लाकर खड़ा किया है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पाठा की धरती के लोग दिन में यहां आने से डरते थे आज ऐसा नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वायुयान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती  से चित्रकूट तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है अब लखनऊ आगरा कानपुर दिल्ली की कनेक्टिविटी बढी है ।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के शासनकाल में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुक्त इलाज किया जा रहा है यहां पर चित्रकूट का विकास भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने पेंशन, राशन, उज्जवला गैस देने का कार्य किया है कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा लखपति बनाने का भी कार्य किया है।

अभिषेक आनन्द ने कहा Dewangan Airport से बुन्देलखण्ड का इंफ्रास्ट्रक्चर बदलेगा

जिलाधिकारी  अभिषेक आनन्द ने कहा कि जनपद चित्रकूट पर्यटन के रूप में विकसित होगा यहां से लखनऊ के लिए वायुयान सेवा प्रारंभ होगा उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा Dewangan Airport का उद्घाटन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
IMG 20240310 WA0110
जिलाधिकारी ने बताया कि वायुयान 12 मार्च 2024 से लखनऊ से 10:30  पर उड़ान भरेगी और चित्रकूट में 11:30 पर लैंड करेगी एवं चित्रकूट से लखनऊ के लिए 12:00 बजे उड़ान भरेगी और लखनऊ में 1:00 बजे लैंड करेगी । उन्होंने बताया कि इसका किराया लगभग 2000 होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि Dewangan Airport बनाने में कुल 278 एकड़ भूमि का उपयोग किया गया है, टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 1542 वर्ग मीटर, व्यस्ततम समय में सेवा क्षमता 100 यात्री, वार्षिक क्षमता एक लाख यात्री, चेक एनकाउंटर 4, कन्वेयर बेल्ट एक, एक्स बी आई एस मशीन दो, परियोजना लागत 31.58 करोड़, पार्किंग दो सहित एयरपोर्ट पर सुविधाएं मौजूद रहेगी।
तत्पश्चात माननीय सांसद, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा, उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा, जिलाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग का अवलोकन भी किये।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा  धर्मजीत सिंह,उप जिलाधिकारी कर्वी  सौरभ यादव, मानिकपुर  पंकज वर्मा, अपर उप जिला अधिकारी मोहम्मद जसीम अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी  ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, कृषि उपनिदेशक  राजकुमार सहित अन्य अधिकारी, एयरपोर्ट के अधिकारी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष  ओम केसरवानी, जिला मंत्री  ऋषि आर्या, व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment