स्वास्थ्य सेवाओं की कम प्रगति पर सात दिवस की चेतावनी
झुंझुनू।बुहाना और सूरजगढ़ ब्लॉक की स्वास्थ्य सेवाओं की मीटिंग सोमवार को जिला स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर की अध्यक्षता आयोजित की गई।दोनों खण्डों के चिकित्सा संस्थानो के प्रभारियों और अन्य स्टाफ की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं ओर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की रिपोर्ट जांची।टीकाकरण, एएनसी,परिवार कल्याण,आशा सॉफ्ट, राजश्री भुगतान,टीबी सर्वे आदि की समीक्षा उनके नॉडल अधिकारियों की मौजूदगी में की गई।कम प्रगति वाले सस्थानों के प्रभारियों को चेतावनी देकर सात दिन में सुधार के निर्देश दिए।सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने स्टाफ को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये, बैठक में बीसीएमओ सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।