आगामी लोकसभा चुनावों में देश के 96.88 Crore Voter कर सकेंगे मतदान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
आगामी लोकसभा चुनावों में देश के 96.88 Crore Voter कर सकेंगे मतदान

देश में 2.63 Crore New Voter का नाम मतदाता सूची में हुआ शामिल

चुनाव आयोग ने देश के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की रिपोर्ट की जारी, देश में 2.63 Crore New Voter का नाम मतदाता सूची में हुआ शामिल कुरुक्षेत्र 15 फरवरी चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार ने कहा कि इस वर्ष होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में कुल 96.88 करोड़ लोग मतदान कर सकेंगे।
आगामी लोकसभा चुनावों में देश के 96.88 Crore Voter कर सकेंगे मतदान
चुनाव आयोग ने सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की है। जिसमें Voter से सम्बंधित आंकड़े प्रस्तुत किये गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग लिस्ट में 2.63 करोड़ से ज्यादा नए वोटर्स का नाम जोड़ा गया है।  जिनमें से लगभग 1.41 करोड़ महिला वोटर्स हैं।
chart
इनकी संख्या रजिस्टर्ड पुरुष वोटर्स से (1.22 करोड़) से 15 फीसदी ज्यादा है। वोटर लिस्ट में लगभग 88.35 लाख दिव्यांग मतदाता रजिस्टर्ड हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है।  2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
चुनाव आयोग ने कहा दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ Voter लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढक़र 2024 में 948 हो गया है। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 65 लाख 76 हजार 654 मृतकों, किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके और फर्जी वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इसमें 67 लाख 82 हजार 642 डेड वोटर्स, 75 लाख 11 हजार 128 एबसेंट वोटर्स और 22 लाख 5 हजार 685 डुप्लीकेट वोटर्स शामिल हैं।
17 साल से ज्यादा उम्र के 10.64 लाख Voter ने वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वाने आवेदन दिया है। इनमें तीन तारीखों 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 की उम्र पूरी करने वाले युवा शामिल है। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि चुनाव प्रचार अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी रूप में न करें। पार्टियों को भेजी गई एडवाइजरी में चुनाव पैनल ने पार्टियों और उम्मीदवारों से चुनावी प्रक्रिया के दौरान बच्चों से पोस्टर और पर्चे बांटने, नारेबाजी करने को लेकर जीरो टॉलरेंस जाहिर किया है।
अश्विनी वालिया
Visit our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment