सार्थक एप पर दर्ज उपस्थिति के अनुसार फरवरी माह का वेतन किया जाये भुगतान- कलेक्टर-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 04 at 4.06.53 PM

आज लगाये एयरपोर्ट निर्माण की निविदाः-केवीएस चौधरी

सिंगरौली 2 मार्च 2020/ सार्थक एप पर दर्ज उपस्थिति के अनुसार माह फरवरी का वेतन भुगतान किया जाये। तथा मध्यप्रदेश शासन विमान विभाग भोपाल के द्वारा एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आज ही इसकी निविदा लगाया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिया गया।

कलेक्टर ने कहा कि नवीन हवाई पट्टी के निर्माण एवं अन्य प्रासंगिक निर्माण यथा बाउन्ड्रीवाल हेली पैड प्रशासकीय भवन स्टाफ क्वाटर एवं विद्युत लाईन की सिफ्टिग की हेतु 35.30 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृती प्राप्त हो गई है। इस कार्य में विलंब न किया जाये। आज ही निविदा लगाये जाने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने धान खरीदी केन्द्रो पर सतत निगरानी के साथ साथ गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि यूरिया खाद को समितियो में जल्द भेज जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने खाद्यान पर्ची के भौतिक सत्यापन के कार्य को संतोष जनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिया कि जिन दलो के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सर्वे का कार्य पूर्ण नही किया गया है उनका फरवरी माह का वेतन रोका जाये। उन्होने कहा कि वन मित्र पोर्टल का कार्य प्रगति मे भी प्रगति नही है इसमें प्रगति लाई जाये।

बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपूर्ण शौचालयो के निर्माण की समीक्षा करत हुये निर्देश दिया गया कि समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराये। यदि पूर्व में रशि का आहरण कर लिया गया है। तथा शौचालय का निर्माण नही कराया गया है तो संबंधितो के विरूद्ध गबन का मामल दर्ज कराये। वही अभी कुछ ऐसे प्रधानमंत्री आवास है जिनके निर्माण का कार्य अभी तक संबंधित के द्वारा प्रारंभ नही किया गया है। आवासो के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराये। कलेक्टर ने नवीन गौशाला भवनो, आगनवाड़ी भवनो तथा शेष बचे पीडीएस भवनो के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि तत्परता के साथ कार्यो को प्रारंभ कराये। वही भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देश के तहत मतदाता सूची में कलर फोट लगाये जाने की प्रगति के साथ साथ स्थानीय निर्वाचन के तहत मतदाता सूची के लिए किये जा रहे कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होने नक्शा तरमीम के प्रकरणो की प्रगति की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिये कि संप्ताह वार प्रगति की जानकारी दिया जाना सुनिश्चित किया जाये।

कलेक्टर ने पेयजल की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिया कि डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत हैन्डपंम्प खनन नल योजनाओ के कार्य में प्रगति लाये साथ ही नगरीय क्षेत्र के वृहद पेयजल योजना के तहत बैढ़न जोन में मीठा जल उपलंब्ध कराने के कार्य की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिये कि 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से सभी ओवर हैड टैको में पानी भरकर संप्लाई चालू की जाये ताकि सुगमता के साथ आम नागरिको को पेय जल उपलंब्ध कराया जा सके। वही सीवरेज लाईन के कार्य में गति लाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन, आपकी सरकार आपके द्वार शिवर मे प्राप्त प्रकरणो का समय पर निराकरण किये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जिन विभागो के द्वारा समय सीमा पर प्रकरणो का निराकरण नही किया जाता उन्हे निर्धारित प्रावधान के अनुसार अर्थदण्ड से दण्डित किया जायेगा। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेंय, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment