झुंझुनू।शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाले मोदी रोड स्थित झुन्झुनूं इन्टरनेशनल स्कूल को स्पेशल मैरिट अवार्ड के साथ इंडिया बजट प्राइवेट स्कूल रेंकिंग्स अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश भारद्वाज ने बताया कि विगत वर्षों में लगातार मैरिट लाकर तथा शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित करने तथा सह-शैक्षिक गतिविधियों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के साथ क्षेत्र के विद्यालयों में अपना वर्चस्व बनाने में सफल रहे झुन्झुनूं इन्टरनेशनल स्कूल को हजारों विद्यालयों में से चुनकर आउट स्टूडेंट लीडरशिप के लिए सम्मानित किया गया।यह अवार्ड एजूकेशन वर्ल्ड मैगजीन द्वारा 26 फरवरी को मुम्बई के सहारा स्टार होटल के जेड हॉल में दिया गया। यह सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह विद्यालय की ओर से जीवेम समूह के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी तथा रानू मोदी ने ग्रहण किया।इस उपलब्धि के कारण विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल रहा और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।जीवेम चेयरमैन डॉ.दिलीप मोदी ने भी विद्यालय की पूरी टीम को उनके सराहनीय प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।