डॉ भीमराव अंबेडकर समता संस्थान की बैठक आयोजित-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
14 1492147263 1
पिलानी। डॉ भीमराव अंबेडकर समता संस्थान पिलानी की बैठक मंगलवार देर शाम विनोद कुमार आलडिया के निवास स्थान पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ हरी सिंह सांखला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिलानी में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए नगर पालिका विद्या विहार पिलानी द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाली प्रतिमा स्थल की राज्य सरकार द्वारा गठित समिति से स्वीकृति करवाने बाबत चर्चा की गई। प्रतिमा स्थल के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित समिति से स्वीकृति दिलवाने के लिए स्थानीय विधायक जेपी चंदेलिया से भी संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा आग्रह किया गया है जिस पर विधायक चंदेलिया ने राज्य सरकार द्वारा गठित समिति से प्रतिमा स्थल के लिए स्वीकृति प्रदान करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही नगर पालिका विद्या विहार के नवनिर्वाचित अध्यक्षा कमलेश रणवा एवं अधिशासी अधिकारी अभिलाषा सिंह भी प्रतिमा स्थल उपलब्ध कराने के लिए अपना सहयोग कर रही हैं।
Share This Article
Leave a Comment