खेतड़ी। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए प्रशासन विशेष रूप से योजना का प्रचार प्रसार कर रहा है। सही समय पर योजना का आमजन को पूर्ण लाभ मिल सके इसके लिए प्रत्येक विभागों में बैठक का दौर जारी है। बैठकों में कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक होकर उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शुक्रवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर बीसीएमओ डॉ हरीश यादव के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉक्टर हरीश यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को निशुल्क एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। एक अप्रैल से योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो चुका है तथा 1 मई से आमजन को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
