Yamuna Water संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Yamuna Water संघर्ष समिति

Yamuna Water संघर्ष समिति की बैठक पूर्व प्रधान बजरंग नेहरा की अध्यक्षता में

झुंझुनू। Yamuna Water  संघर्ष समिति झुंझुनू के द्वारा झुंझार सिंह पार्क के में झुंझार सिंह संस्थान की अध्यक्ष व पूर्व प्रधान बजरंग नेहरा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में डॉक्टर हनुमान प्रसाद ने बताया कि यमुना का जल वर्तमान व भविष्य के लिए जिले की लाइफ लाइन है।

Yamuna water संघर्ष समिति की बैठक आयोजित

 

जिस तरीके से कम वर्षा और अधिक पानी के दोहन से जिले के आठों ब्लॉक 10 वर्ष पूर्व से ही डार्क जोन घोषित हो चुके हैं तो भविष्य में जिले के लिए पेयजल भी एक बड़ा संकट होगा। कृषि व सिंचाई के लिए जल तो होगा ही नहीं। संयोजक इंजीनियर प्रवीण कृष्णियां ने बताया कि Yamuna Water  समझौता 1994 के तहत झुंझुनू को मिलने वाला 1917 क्युसेक पानी जिले को आज तक नहीं मिल पाया है।

Yamuna water संघर्ष समिति की बैठक आयोजित
Yamuna River

इसके लिए कमजोर राजनीतिक इच्छा शक्ति रही है। संघर्ष समिति राजनीतिक शिक्षा शक्ति को जगाने व जन आंदोलन को तेज करने के लिए 21 जनवरी से राजनीतिक जन संवाद कार्यक्रम चालू करने जा रहा है और आज दोपहर 2 बजे झुंझार सिंह पार्क में जन संवाद कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

आगामी कुछ दिनों में सभी संगठन एक बैनर के तले महापड़ाव के जरिए सरकार को घेर कर झुंझुनू के हक के पानी की मांग करेंगे। बाबू भाई ने बताया कि अब केंद्र, हरियाणा व राजस्थान में एक ही राजनीति दल की सरकार है अब यमुना के पानी में देरी झुंझुनू की जनता के साथ अन्याय होगा। इस मौके पर चौधरी महेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, तेजस्विनी शर्मा, बबीता चौधरी, रामकुमार सिंह, दयाराम रेपसवाल, इंद्र सिंह नेहरा, बाबूलाल, सुरेश जाखड़, महेश कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – Animals के आवास प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

 

Share This Article
Leave a comment