झुंझुनू के Congress कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेसजनों की भागीदारी के लिए जिम्मेदारी तय की गई
झुंझुनू। सोमवार को ब्लॉक Congress कार्यकारिणी गिडानिया व झुंझुनू मंडल अध्यक्षों, पार्षदगणों व ब्लॉक में अग्रिम संगठन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंगलवार को रिको झुंझुनू में आयोजित लोकसभा झुंझुनू के कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक कांग्रेसजनों की भागीदारी के लिए जिम्मेदारी तय की गई।
मण्डल अध्यक्षों व Congress पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए। वही इस बात पर जोर दिया गया कि इस बार झुंझुनू लोकसभा सीट पर यदि सही उम्मीदवार को Congress प्रत्याशी बनाया जाए तथा सभी विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रसजन व विधायक मिलकर प्रयास करें तो निश्चित ही कांगे्रस पार्टी इस लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल होगी। वहीं सभी ने एक राय से प्रस्ताव लिया कि इस बार ओला परिवार से टिकट मिले तो जीत सुनिश्चित हो सकती हैं।
बैठक में गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद अजमत अली, मंडल अध्यक्ष मुमताज अली व ताराचंद सैनी, प्रवक्ता उमर कुरैशी पार्षद युनुस अली व प्रदीप सैनी, पार्षद प्रतिनिधि आजम भाटी, महासचिव सलीम कबाड़ी, ब्लॉक उपाध्यक्ष महमूद अली, पार्षद राजकुमार डिग्रवाल, आनन्द ओला, मो. तौफिक, उपाध्यक्ष बाबूलाल थालौर, रामस्वरूप इत्यादि शामिल रहे।
इसके अलावा मोहम्मद अयुब, तैयब अली, विक्की वाल्मीकि, पार्षद राकेश झाझडिय़ा, सदरूदीन ठेकेदार, पार्षद साजिद हुसैन, सलीम चौहान, रियाज चायल, दिलशाद चौहान, हाजी रसीद सिलावट, उपसभापति राकेश कुमार झाझडिय़ा, निसार सिलावट, पे्रम कसवा, सुरेन्द्र सिंह झाझडिय़ा, राकेश कुमार मण्डल अध्यक्ष नयासर, बनवारी लाल, रामकुमार, इमरान, अदनान, पार्षद जावेद अली, पार्षद मो. इलियास चेजारा, पार्षद नवीन कुमार, नासीर, खालीद अली, जगन सिंह, रशीद, योगेश कुमार, दीपचंद पूनिया, नटवर झाझडिय़ा व रमेश कुल्हरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Finance Committee की बैठक नगर परिषद् झुंझुनू में हुआ आयोजन