District Collector का सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
District Collector ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश
District Collector ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश

District Collector चिन्मयी गोपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित औचक निरीक्षण करें

झुंझुनू। District Collector चिन्मयी गोपाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित औचक निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में आमजन के कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि चेकलिस्ट तैयार कर अधीनस्थ कार्यालयों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें।

aanchalikkhabre.com District Collector चिन्मयी गोपाल e1705484271495

District Collector ने सभी विभागों के अधिकारियों से शिकायतों के निस्तारण के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन आमजन की सुविधाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। अधिकारी जनसुनवाई के दौरान आमजन से प्राप्त होने वाली शिकायतों में समयबद्ध कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र निस्तारित करें। इसी के साथ प्रयास करें कि सम्पर्क पोर्टल सहित किसी भी प्रकार से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालय समय में कार्यालय नहीं छोड़ें। कार्यालय समय में आने वाले फरियादियों की बात सुनें और उनकी सहायता करें। कोशिश करें कि वे उनके प्रकरणों की क्रियान्विति में संतुष्ट हों। उन्होंने कहा कि आमजन को पेयजल व बिजली आपूर्ति संबंधी कोई शिकायत न रहे।

बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, पीएचईडी, पीडब्लूडी के कार्यालयों, अस्पतालों, सरकारी व सरकार से अनुदान प्राप्त छात्रावासों, नगरीय निकायों आदि को निचले स्तर पर नियमित निरीक्षण करने व व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – ब्लॉक Congress कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन

Share This Article
Leave a comment