Finance Committee की बैठक नगर परिषद् झुंझुनू में हुआ आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Finance Committee की बैठक का आयोजन
Finance Committee की बैठक का आयोजन

रैणु झाझडिय़ा की अध्यक्षता में  Finance Committee की बैठक में नगर परिषद् द्वारा बजट प्रस्ताव 2024-25 पर विचार किया गया

झुंझुनू। नगर परिषद् झुंझुनू में Finance Committee की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक Finance Committee की अध्यक्ष रैणु झाझडिय़ा (पार्षद वार्ड नं. 9) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद् को बजट प्रस्ताव 2024-25 तथा पुन: विनियोजन प्रस्ताव 2023-24 पर विचार किया गया। बैठक में सर्वप्रथम पिछले बजट में जिन बिंदुओं की पालना की गई उनकी प्रगति रिपोर्ट देखी तथा जिन पर पालना नहीं हुई उसकी प्रतिपुष्टी की गई।

रैणु झाझडिय़ा की अध्यक्षता में Finance Committee की बैठक का आयोजन
रैणु झाझडिय़ा की अध्यक्षता में Finance Committee की बैठक का आयोजन

बैठक में आदर्श ग्राम पंचायत की तर्ज पर आदर्श वार्ड भी घोषित करने का प्रस्ताव Finance Committee अध्यक्ष ने किया जिसका सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से स्वागत किया। वहीं नगर परिषद् क्षेत्र में जो अवैध निर्माण कार्य चल रहे उन पर रोक लगाई जाए और उनको सीज किया जाए। शहर में स्थित मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट, अन्य गार्डन से सफाई चार्ज वसुला जाए। शहर के विभिन्न बाजारों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की जाए व उनसे नियमानुसार सफाई शुल्क वसुला जाए।

बिजली पोल एनआईटी 10 जनवरी 2024 को समाप्त हो चुकी है जिस पर बिजली पोल के लिए नई एनआईटी जारी करवाने। नई कॉलोनी में ले आउट प्लान बना उनके मालिक या ट्रस्ट के नाम रिकॉर्ड कर रेवेन्यु की वसूली की जावें। शहर के लगभग पार्को का नवीनीकरण हो चुका है जिनमें अब माली की व्यवस्था की जावें। खरीदी गई स्ट्रीट लाइटों का ब्यौरा बिल समिति के समक्ष रखा जावें।

Finance Committee की बैठक में जेसीबी पर सालाना खर्च पर भी चर्चा की गई

वहीं बैठक में बताया कि एक जेसीबी पर सालाना रख-रखाब का खर्चा करीब पांच लाख रूपये आ रहा है। तीन जेसीबी मशीन है जिनमें एक मशीन काफी पुरानी है जिसे मोटर गैरेज विभाग से कन्डम घोषित करवाकर नई खरीदी जावें। सिविल निर्माण कार्य की गुणवत्ता की बार-बार शिकायत आ रही है उसका भुगतान वित्त समिति द्वारा भौतिक अवलोकन करने के बाद किया जावें। सिविल निर्माण कार्य की जहां जरूरत है वहां कार्य नहीं कर जहां सडक़ नाली सही है उन पर लीलापोती कर पैंमेट उठाया जा रहा है उस पर रोक लगाई जावें ऐसा भुगतान नहीं किया जावें।

aanchalikkhabre.com Finance Committee meeting

स्थाई सफाई कर्मचारियों के बेटी-बेटा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर उनको छात्रवृत्ति नगर परिषद् के द्वारा देने का प्रस्ताव लिया जावें। बैठक में इन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं पार्षदों का भत्ता प्रतिमाह दस हजार करने की भी बैठक में मांग उठी।

बैठक में आयुक्त दिलीप पूनिया, लेखाधिकारी जगदीश प्रसाद लमोरिया, लोकेश, मनोज टेलर, रामकरण यादव, वित्त समिति अध्यक्ष रैणु झाझडिय़ा सहित सदस्य ताराचन्द सैनी, अब्दुल जब्बार, सुनिता रैवाड़, मो. साजिद, मेहराज बानो, यूनुस अली, जूबेदा बानो, चन्द्र प्रकाश शुक्ला व संजय पारीक मौजूद रहे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – Cleanliness अभियान के तहत जिलेभर के विभागीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई

 

Share This Article
Leave a comment