Unemployed Women स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Women को स्वरोजगार से जोडने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ
Women को स्वरोजगार से जोडने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की Women को स्वरोजगार से जोड़ना है

चित्रकूट। मऊ ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगार Women को स्वरोजगार से जोडने हेतु संस्था मातृभूमि विकास परिषद द्वारा इरकान इण्टरनेशनल लि0 भारत सरकार के तत्वावधान में स्थान-मऊ,जनपद चित्रकूट में मूॅंज शिल्प व सिलाई कटाई ट्रेड में 80 महिलाओं हेतु दो बैचों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षित व कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

aanchalikkhabre.comबेरोजगार Women

प्रशिक्षणोंपरान्त लाभार्थियों को स्वरोजगार से जोडा जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सुनील कुमार ब्रांच मैनेजर बैंक आफ बडौदा मऊ, चित्रकूट उ0प्र0 द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि Women को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोडने से लाभार्थी के परिवार की आय बढेगी।

Watch Video

साथ में महिला सशक्तिकरण व सामाजिक विकास भी सम्भव हो सकेगा। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सृजन त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्शिया बेगम, सादिया खान, मौजूद रहे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social  Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkharbe

 

इसे भी पढ़ें – Pampapur, कोटितीर्थ और देवांगना में दीपोत्सव, पूजन और संकीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन

 

Share This Article
Leave a comment