सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

News Desk
1 Min Read
hqdefault 2

बेगूसराय में आज लोगों का गुस्सा उस वक्त भड़क उठा जब सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई । बाद में लोगों ने एस एच 55 को जाम कर जमकर हंगामा किया । घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम में मोहनपुर निवासी सुनील सिंह ठेला पर घास लेकर जा रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी । आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जब लोगों के द्वारा उक्त ट्रक को पकड़ कर दिया गया फिर रात में ही किसी वजह से ट्रक को छोड़ दिया गया है । फिलहाल लोग मुआवजे की मांग को लेकर एसएच 55 पर डटे हुए हैं । मौके पर पहुंचकर प्रशासन लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है ।

Share This Article
Leave a Comment