बेगूसराय में आज एक दर्दनाक। घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर की है । बताते चलें कि महमदपुर निवासी जितेंद्र पासवान की पुत्री मोनी कुमारी जिस वक्त साइकिल से पढ़ाई के लिए ट्यूशन जा रही थी, एनएच पार करने के दौरान सामने से आ रही गिट्टी लदी ट्रक की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई तथा उसका साइकिल चकनाचूर हो गया। मौके पर पहुंच आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना देने के बाद छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां अभी भी मोनी कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है । दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया तथा मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है ।