फ्लाइंग स्क्वायड वॉलीबॉल टूर्नामेंट नवाबगंज का आज हुआ शुभारंभ-आँचलिका ख़बरें-अखलाक अंसारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 15

खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज से है आपको बताते चलें
बरेली/नवाबगंज-नवाबगंज के मोहल्ला कुरैश नगर फ्लाइंग स्क्वायड वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज दोपहर 3:00 बजे आयोजन हुआ जिसमें जिसमें सभासद जलीस अहमद बा नूर इस्लाम फीता काटकर मैच का शुभारंभ कराया टूर्नामेंट में हाफिज गंज, धौरा टांडा, गरगैया, नवादिया, रिछोला किफायतुल्लाह, खाता, रिछा, नवाबगंज जामा मस्जिद, नवाबगंज नाला पार, हरहरपुर मटकली, पीलीभीत आदि टीमों ने भाग लिया आज लीग मैच में छह टीमों के बीच मैच कराया गया जिसमें पहला मैच हाफिज गंज नवाबगंज जामा मस्जिद के बीच हुआ जिसमें नवाबगंज जामा मस्जिद की टीम ने हाफिज आज की टीम को 21-18 से पराजित किया दूसरा लीग मैच रिछोला किफायतुल्लाह बा नवाबगंज नालपार के बीच हुआ जिसमें नवाबगंज नाला पार की टीम ने त्रिफला के पास तुल्ला की टीम को 21-15 से पराजित किया तीसरा लीग मैच धौरा टांडा वह गरईया कि टीम के बीच हुआ खबर लिखे जाने तक तीसरा मैच का रिजल्ट नहीं आया
टूर्नामेंट के अध्यक्ष अरमान खान, उपाध्यक्ष वकील अहमद, मैच के रेफरी शाह जुमाल खा, मैच की स्कोरिंग मोहम्मद तसलीम ने की.

 

Share This Article
Leave a Comment