कलकत्ता में डॉक्टरों पर हुए जानलेवा हमले का विरोध पूरे देश मे हो रहा है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बड़वाह इकाई ने भी इस घटना की घोर निंदा करते हुए एस डी एम की अनुपस्थिति में तहसीलदार बामनिया को ज्ञापन सौंपकर चिकित्सको की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग की । चिकित्सको ने कहा इस तरह की घटनाओं से चिकित्सकों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है और इसके विरोध स्वरूप आज निजी चिकित्सक एवम पैथालॉजी लैब आज बन्द रहेंगे परंतु आकस्मिक सेवाएं चालू रहेंगी ज्ञापन के समय नगर के समस्त निजी चिकित्सक डॉ श्रीमाली, डॉ जैन डॉ चौहान डॉ सुल्या एवम समस्त लैब संचालक उपस्थित रहे.