हत्या की गवाह गीता को मिल रही जान से मारने की धमकी-आँचलिक ख़बरें-बीरेंद्र राजपूत

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 24

 

उन्नाव गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सहजनी निवासी गीता ने बताया कुछ वर्ष पहले इनके जेठ की हत्या कर दी गई थी, जिसमें गीता गवाह थी, गीता के पड़ोस के रहने वाले अमरनाथ, अमर सिंह, राम सिंह को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

सजा के बाद जेल से छूटने पर उसको लगातार जान से मारने की धमकी देते हैं और घर पर ईटा-पत्थर भी चला चुके। पीड़िता ने कई बार थाने में कई बार चौकी में शिकायत करी लेकिन पुलिस ने मामले में कुछ नही किया।

पीड़िता ने कप्तान के पास पेश होकर अपनी आपबीती बताई। पुलिस कप्तान के पास पेश होने की बात से हल्का नंबर-3 प्रभारी विनोद यादव ने गुस्से में आकर पीड़ित के घर जाकर पीड़िता को उल्टा बंद करने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया हमारे घर के दीवार में छेद कर नहाते हुए देखते हैं। यह बात जब हल्का नंबर-3 इंचार्ज विनोद को बताई तो उन्होंने उल्टा उसको ही फटकार लगा दी और कहा कि कहीं गई या तहरीर दी तो तुम को बंद कर देंगे।

 

Share This Article
Leave a Comment