एक बूथ पांच यूथ के चौथे चरण में यूवक कांग्रेस पहुंची अमौधा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 119

एक बूथ पांच यूथ अभियान को लेकर यूवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में आज चौथे चरण में यूवक कांग्रेस अमौधा वार्ड क्रमांक 1 पहूंची इस अभियान का पहला चरण धवारी ब्लाक दूसरा चरण बगहा में तीसरा चरण पतेरी वार्ड क्रमांक 29 में चौथा चरण आज अमौधा वार्ड क्रमांक 1 में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों साथियों ने यूवक कांग्रेस एक बूथ पांच यूथ अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आंगे अरुण पाण्डेय ने बताया की हम एक बूथ पांच यूथ अभियान को पूरे जिले में चलायेंगे आने वाले विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव में यूवक कांग्रेस सतना जिले के सम्सत बूथ कमेटियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवादल जिलाध्यक्ष संदीप गौतम यूंका नेता सत्येन्द्र पान्डेय निखिल त्रिपाठी बालकृष्ण अहिरवार रज्जन अहिरवार विनय सिंह दीपू गौतम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share This Article
Leave a Comment