आंवला तहसील के शिवपुरी में श्री संत सेवा आश्रम गुरगांवा में, श्री श्री 1008 श्री स्वामी विदेह नंदनी शरण जी महाराज के सानिध्य में, होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें लट्ठ मार होली और आकर्षक झांकियों की धूम रही. गुरगांवा आश्रम पर होली महोत्सव का विशाल आयोजन किया गया। जिसे विजय दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें वृंदावन के कलाकारों ने सुंदर सुंदर झांकियों के साथ होली गीत गाए, एवं डांडिया नृत्य भी किया। नृत्य में कुंतलों अवीर गुलाल व फूलों की वर्षा ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए। सुंदर स्वरूप राधा कृष्ण, राम सीता के द्वारा गुलाल और फूलों की होली खेली गई. आश्रम पर सैकड़ों गांवों से स्वामी जी के शिष्य पधारे. उन्होंने होली के उत्सव का आनंद लिया. लठमार होली एवं, शिव पार्वती झांकी अत्यधिक आकर्षण का केंद्र रहा। क्षेत्र में इस प्रकार का कार्यक्रम, अपने आप में एक अनूठा है। कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारा हुआ जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान स्वामी जी ने कहा कि आज के दिन ही, भक्त प्रहलाद की विजय हुई थी, इसलिए इसे विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए, मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में आश्रम प्रबंधक संत शरण जी महाराज, आंवला विधायक धर्मपाल सिंह, नरेंद्र राजपूत, डॉक्टर के पी सिंह चौहान, भगवान सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, डॉ रमेश चंद्र शर्मा, महेश दीक्षित, मुन्ना सिंह ,बुद्ध पाल सिंह, प्रमोद चतुर्वेदी ,आदि लोग उपस्थित रहे।