आपको बता दे कि सदर थाना सुपौल के वार्ड नंबर 28 के रहने वाली बुच्या खातून के घर मे घुश कर कमलेश मंडल और उनके पुत्र मिलकर बार बार मारपीट करता और बलात्कार की कोशिस करता जब पीड़ित कानून से गुहार लगाने सदर थाना पहुँची तो थाना में आवेदन लेकर रख लिया गया लेकिन अबतक इस पर कोई करवाई नही हुआ है और बार बार पीड़ित को धमकाया जाता है कि तुमको जहाँ जाना है जाओ कोई प्रशासन कोई कानून मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकता है
सुपौल-दबंगों को नहीं है पुलिस का भय, घर में घुस कर बलात्कार की कोशिश-आंचलिक खबरे-राहुल झा के साथ आजाद
