पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर-आंचलिक ख़बरें-इरफान खान

Aanchalik Khabre
2 Min Read

ईद और परशुराम जयंती के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर. आगामी तोहार ईद एवं परशुराम जयंती के पर्व को लेकर झिरी मैं शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया.
पोहरी एसडीओपी सय्यद सोहेल मुमताज और थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया ने, शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से ईद और परशुराम जयंती को मनाने की अपील की. इस दौरान शांति समिति बैठक में उपस्थित नागरिकों से विचार विमर्श किया गया. विचार विमर्श के बाद एसडीओपी सय्यद सोहेल मुमताज ने सभी से सुझाव लिए. आगामी दोनों त्यौहार आ रहे हैं. उनके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था की जाएगी. गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी आपसी भाईचारे और मिलजुल कर पर्वों को मनाएं.
एस एस मुमताज ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष समद खान सरपंच नारायण परिहार , रसीद टेलर साहब , पूर्व सरपंच अब्दुल हमीद खान , पत्रकार इरफान खान, मनीराम धाकड़ , हरिचरण धाकड़ , विनोद धाकड़ , दिलशाद खान मटरू खान झिरी के समस्त गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment