चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय व क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के मार्दगर्शन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह तथा उनकी टीम द्वारा जिला बदर अभियुक्त अंकित गुर्जर उर्फ चिकवा पुत्र अशोक गुर्जर निवासी आर्यनगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 2 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थान मानिकपुर में अवैध गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में मु0असं0 58/22 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट तथा जिलाधिकारी के जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने पर मु0असं0 59/22 धारा 10 यूपी0 गुण्डा एक्ट पंजीकृत किया गया।