जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 15 at 3.42.45 PM

 

झाबुआ, 15 सितम्बर, 2022। स्थानीय नवोदय विद्यालय थांदला की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर सोमेश मिश्रा, की अध्यक्षता में कलेक्टरेट ऑफिस में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। बैठक में जनवि प्राचार्या भावना शेल्के द्वारा सर्वप्रथम सभी समिति सदस्यों का स्वागत किया गया और तत्पश्चात विद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधीश मिश्रा की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और समस्याओं को हल करने हेतु, व्यक्तिगत रूप से संबंधित विभाग प्रमुखो को निर्देश दिए गए। विद्यालय के पास स्थित, कचरा ग्राउंड की समस्या के संबंध में शीघ्रातिशीघ्र हल करने का अश्वासन दिया गया। जल संकट व वर्षा जल संरक्षण के मुद्दो पर कलेक्टर मिश्रा द्वारा तुरंत पीएचई विभाग से संपर्क पर निर्देश दिए गए। विद्यार्थियों स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रति सप्ताह डॉक्टर की विजिट, सुनिश्चित करने हेतु आदेश निकालने की बात कही गई। इस तरह से सभी मुद्दों पर सार्थक विचार विमर्श हुआ इसी दौरान नवोदय विद्यालय के पालक प्रतिनिधि द्वारा कचरे की समस्या को शीघ्रातिशीघ्र हल करने की अपील की। इस मीटिंग में धन्यवाद ज्ञापन व और समस्त लोगो को पौधरोपण के लिए पौधे वितरण के साथ, विद्यालय प्रबंधन समिति की संपन्न हुई।

Share This Article
Leave a Comment