जनप्रतिनिधियों से सूची प्राप्त कर लगावाएं सोलर स्ट्रीट लाइट – डीएम-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 20 at 7.43.49 AM

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना के संबंध में बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
परियोजना अधिकारी नेडा अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 10-10 ग्राम पंचायत लिया जाना है, जिसमें प्रत्येक गांव में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। इसमें सांसद, विधायक गणों से गांव की सूची प्राप्त करके कार्य कराया जाएगा। शासन से 200 सोलर स्ट्रीट लाइट स्वीकृत हो गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्रत्येक विधानसभा के 10-10 गांव की सूची प्राप्त करके शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना कराया जाए। उन्होंने परियोजना अधिकारी नेडा से कहा कि जो अधिक आबादी वाले गांव है, उसमें लगाएं तथा गांव में आबादी वाले मेन रोड, सार्वजनिक स्थल, गांव के अंदर स्कूल पर वरीयता के आधार पर लगाएं। जिला विकास अधिकारी से कहा कि स्थल चयन के लिए एक समिति का गठन भी करा लिया जाए। समिति में खंड विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक नेडा तथा अवर अभियंता को नामित किया जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment