राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत् काली देवी थाना परिसर में जनजागरूता शिविर का आयोजन किया और आसपास के क्षेत्रों से आए हुए सरपंच, तड़वी, ग्रामीण जन, कोटवार, सभी से आपसी संवाद कर उन्हें नशे से होने वाले नुकसान और अपराधों की जानकारी दी। झाबुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने, लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में संवाद किया, और समझाइश दी साथ ही सभी को नशा न करने की शपथ दिलवाई। एसडीओपी बबीता बामनीया ने ग्रामीणों से चर्चा की, और नशे के कारण होने वाले अपराधों के बारे में बताया। काली देवी चौकी प्रभारी राजू सिंह बघेल ने लोगों से संवाद कर, उन्हें नशे के विरुद्ध लड़ने के लिए जागरूक किया. और अवैध नशे के व्यापार करने वालों के बारे में पुलिस के साथ जानकारी साझा करने की अपील की।