थाना समाधान दिवस मे अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायतें-आंचलिक ख़बरें-बबलू प्रजापति

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 24 at 1.07.07 PM

शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जा रही है—-कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी

 

हरदोई पिहानी शनिवार को कोतवाली पिहानी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय थाने में शिकायतों को सुना और जरूरी अभिलेखों को भी चेक किया। निर्देश दिया कि यदि कहीं अवैध कब्जा हों तो उसे हटवाया जाए। अधिकारियों ने शिकायत पंजिका को देखा। लेखपालों को निर्देश दिया कि वे गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी कराए, जहां जहां भी अवैध कब्जा है, और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। प्रत्येक बीट पुलिस अधिकारी अपने बीट रजिस्टर में अपनी बीट के समस्त भूमि विवादों को अंकित करते हुए स्वतः संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों को थाना समाधान दिवस पर बुलाया जाए। समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जा रहा है। समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण भी किया जा रहा जा रहा है।फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जा रही है। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो को सूचीबद्ध किया जा रहा है। राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका निस्तारण कर रही है, ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। चपर तला के प्रहलाद, डर्रा बुखारपुर के बच्चू लाल ,,सर्वेश कुमार , मुनेश्वर गोरिया, देवेश कुमार मंसूरनगर , हाजीपुर के मेढई समेत पच्चीस फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

Share This Article
Leave a Comment