सिंगरौली-हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एनसीएल प्रबंधन नहीं दे रहा 200 एकड़ जमीन का मुआवजा-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 20 at 1.26.43 PM 1

,,!!
न्यायालय दर न्यायालय दफ्तर दर दफ्तर एड़ियां घिस रहा सीताशरण परिवार,,!!

सिंगरौली (बैढ़न) स्व. गैवीनाथ साहू का 200 एकड़ जमीन अधिग्रहण किए जाने के बावजूद उसके परिवारजनों को मुआवजा भुगतान नहीं किया गया लिहाजा न्यायालय दर न्यायालय संघर्ष के बाद जारी आदेश का अनुपालन नहीं हो पा रहा है
नंदगांव निवासी फरियादी सीताशरण साहू एनसीएल मुख्यालय निगाही परियोजना प्रबंधन एवं जिला प्रशासन सहित न्यायालयीन आदेशों कि प्रतियां उपलब्ध कराते हुए बताया है कि मुआवजा भुगतान के लिए विधिक अधिकार पाने में दो दशक बीत गए वहीं लाखों रुपए बर्बाद हुए रात दिन और महीनों वर्षों संघर्ष के बावजूद टालमटोल करने में लगा हुआ है
फरियादी ने बताया कि अब न्यायालय आदेश कि अवहेलना का मामला दर्ज कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है इस प्रकरण को लेकर परियोजना प्रबंधन एवं विस्थापित परिवारों में तरह-तरह कि चर्चाओं का माहौल बना हुआ है

WhatsApp Image 2019 09 20 at 1.26.43 PM WhatsApp Image 2019 09 20 at 1.26.44 PM 1 WhatsApp Image 2019 09 20 at 1.26.44 PM

Share This Article
Leave a Comment