दीपक विश्वकर्मा
जिले के बिरसिंहपुर पाली आदिशक्ति माता बिरासिनी मां के मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर पूरे 9 दिन तक पूजा अर्चना के बाद आज चैत्र नवरात्रि का भव्य समापन होगा जिस मौके पर नगर के मां बिरासिनी दरबार से ऐतिहासिक जवारा जुलूस निकलेगा शक्तिपीठ मां बिरासिनी मंदिर का विशाल चल जवारा जुलूस आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैया 4:00 बजे निकाला जाएगा दोपहर 3:00 बजे सभी कलश ग्रह के बाहर निकाले जाएंगे इस दौरान परंपरा अनुसार कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव माता महाकाली की पूजा अर्चना करेंगे जवारा जुलूस मंदिर के उत्तरी द्वार से निकालकर प्रकाश चौराहा पहुंचेंगे. और फिर मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड राष्ट्रीय राज्य मार्ग जनपद पंचायत कार्य तथा अस्पताल 13 पहुंचकर बाबू लाइन कॉलोनी में प्रवेश करेंगे जुलूस में वापस लौट कर पुराने अस्पताल तिराहे से थाना रोड नगर पालिका रोड होते हुए बिरासिनी मंदिर के शक्ति द्वार पहुंचकर सगरा तालाब के लिए रवाना होंगे जहां जवानों का विसर्जन किया जाएगा प्रशासन द्वारा विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं