मुबीन कैफ
टमाटर की बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी बरेली ने आज शाहजहांपुर रोड नरियावल अड्डे पर स्टॉल लगाकर 50 रुपये किलो टमाटर बेचा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्या ने कहा कि आज भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है। महंगाई से गरीबों की कमर टूटी जा रही है। वहीं सपा के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि आज सब्जियों पर भी भारी महंगाई छाई हुई है। गरीब परेशान है। सरकार को इसकी कोई परवाह नही है। लेकिन समाजवादी पार्टी ने आज यह स्टॉल लगाकर कुछ राहत पहुंचाने का काम किया है। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा व सलीम खाँ मंडी ने सड़क किनारे स्टाल लगाकर 2 कुंटल टमाटर कम दाम में जनता को मुहैया कराया। जनता ने सपा के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।